HSSC GK 1100 more

HSSC GK Questions: 1101"सन 1906 में ढाका में मुस्लिम लीग की स्थापना किसने की ? " 1102"भारत में डाक टिकट पहली बार कब चली ?" 1103"बंगाल  बिहार और ओड़िसा में स्थाई बंदोबस्त कब और किसने लागु किया ? " 1104"पानीपत की पहली लड़ाई 1526 में किसके बीच लड़ी गयी ? " 1105"किस मुगल बादशाह की मृत्यु दिल्ली में पुस्तकालय की सीढ़ियों से गिरकर हुई ?" 1106"अकबर ने फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा किस उपलक्ष्य में बनवाया ? " 1107"भू-राजस्व की दहसाला पद्धति किसने लागु की ? " 1108"औरंगाबाद में ताजमहल की प्रतिकृति किसने बनवाई थी ? " 1109"लन्दन में इंडिया हाउस की स्थापना किसने की ? " 1110"कांग्रेस की स्थापना के समय भारत का वायसराय कौन था ? " 1111"विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप कौनसा है ? " 1112"पश्चिमी घाट को अन्य किस नाम से जाना जाता है ? " 1113"तम्बाकू के धुएं में कौनसा हानिकारक तत्व पाया जाता है ?" 1114"मौसमी गुब्बारों में किस गैस का प्रयोग होता है ? " 1115"

HSSC GK 501-600

HSSC GK Questions:
501 "पृथ्वी को 1 डिग्री देशांतर घूमने में कितना समय लगता है ? "
502 "प्लास्टर ऑफ़ पेरिस किससे बनता है ? "
503 "मछलियाँ किसकी सहायता से साँस लेती है ? "
504 "हरे पौधों द्वारा भोजन बनाने की क्रिया क्या कहलाती है ? "
505 "दूध से क्रीम किस प्रक्रिया से बनाई जाती है ? "
506 "रिजर्व बैक आफ इण्डिया का मुख्यालय कहाँ है? "
507 "किसे सीमांत गाँधी कहा जाता है ? "
508 "विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है? "
509 "स्वतन्त्र भारत के प्रथम राष्ट्पति कौन थे? "
510 "काली मिट्टी किस फसल के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है? "
511 "कौन-सा विदेशी आक्रमणकारी कोहिनूर हीरा एवं मयूर सिंहासन लूटकर अपने साथ स्वदेश ले गया? "
512 "भारत में सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौन सी है ? "
513 "धरती के तल का लगभग कितने प्रतिशत पानी है ? "
514 "भारत की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा किस देश से लगती है ? "
515 "हमारे सौर मण्डल का सबसे बड़ा ग्रह कौनसा है ? "
516 "किस नदी को बिहार का शोक कहा जाता है? "
517 "गैस सिलेंडरों से गैस लीकेज का पता लगाने के लिए उसमे किस गंध युक्त पदार्थ को मिलाया जाता है ? "
518 "वायुमंडल में सबसे अधिक किस गैस का प्रतिशत है? "
519 "कोणार्क का सूर्य मन्दिर किस प्रदेश में स्थित है? "
520 "किस देश से अलग होकर वर्ष 1971 में बांग्लादेश का निर्माण हुआ था? "
521 "कंप्यूटर भाषा में WWW का अर्थ क्या है ? "
522 "एक किलोबाइट (KB) में कितनी बाइट होती है ? "
523 "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1929 के ऐतिहासिक अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ? "
524 "केन्द्रीय असेम्बली में बम फेंकने में भगत सिंह का साथी कौन था ? "
525 "मुस्लिम लीग ने भारत विभाजन की मांग सबसे पहले कब की थी ? "
526 "काँमनवील पत्रिका का प्रकाशन किसने किया था ? "
527 "1856 में विधवा पुनर्विवाह क़ानून किसके प्रयासों से बनाया गया था ? "
528 "लॉर्ड केनिंग ने नवंबर 1858 में कहाँ आयोजित दरबार में भारत में क्राउन के शासन की घोषणा की ? "
529 "लॉर्ड वेलेजली के साथ सबसे पहले सहायक संधि किस राज्य के शासक ने की ?  "
530 "भारत की सर्वाधिक बड़ी जनजाति कौनसी है ? "
531 "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?  "
532 "शहीद-ए-आजम के नाम से कौन जाने जाते हैं?  "
533 "किस योजना के फलस्वरूप भारत का विभाजन हुआ? "
534 "जनरल डायर (जलियाँवाला बाग हत्याकांड से जुड़े) की हत्या किसने की थी?  "
535 "बंगाल का विभाजन कब और किसके द्वारा किया गया था? "
536 "भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं?  "
537 "प्रथम लोकसभा का अध्यक्ष कौन था?  "
538 "संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष किसे चुना गया?  "
539 "कुचिपुड़ी नृत्य शैली मुख्यतः किस राज्य से सम्बन्धित मानी जाती है? "
540 "मोहिनीअट्टम नृत्य शैली मुख्यतः किस राज्य से सम्बन्धित मानी जाती है? "
541 "भरतनाट्यम नृत्य शैली मुख्यतः किस राज्य से सम्बन्धित मानी जाती है? "
542 "कथकली किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है ? "
543 "केसर का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ? "
544 "भारत में प्रथम बहूउद्देश्य परियोजना का निर्माण किस नदी पर किया गया ? "
545 "इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ? "
546 "गांधीजी किसे अपना राजनितिक गुरु मानते थे ? "
547 "अन्तराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को बनाए रखने की जिम्मेदारी संयुक्त राष्ट्र संघ के किस अंग की है? "
548 "नोबेल पुरस्कार पाने बाला पहला भारतीय नागरिक कौन था ? "
549 "मिड डे मील योजना किस वर्ष शुरु हुई ?  "
550 "बंग्लादेश का राष्ट्रगान कौनसा है और इसे किसने लिखा है ? "
551 "लोधी वंश का संस्थापक कौन था ? "
552 "किस संविधान संशोधन को मिनी काँन्स्टीट्यूशन कहते है ? "
553 "गोताखोर पानी के अंदर सांस लेने के लिए कौन कौन सी गैसों का मिश्रण ले जाते हैं ? "
554 "होम्योपैथी का संस्थापक कौन था ? "
555 "फलों को पकाने में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है? "
556 "भारतीय राष्ट्रीय कलेंडर का पहला माह कौन सा है?"
557 "पं. हरिप्रसाद चौरसिया कौनसा वाद्य यंत्र बजाते हैं ? "
558 "भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए कम-से-कम कितनी आयु होनी चाहिए ? "
559 "साँची के स्तूप का निर्माण किसने करवाया था ? "
560 "यक्षगान किस राज्य का लोकनृत्य है ? "
561 "मैकमोहन रेखा किन दो देशों के बीच सीमा बनाती है ? "
562 "प्याज में खाद्य भाग कौनसा है ? "
563 "श्रव्य परिसर में ध्वनि तरंगों की आवृति कितनी होती है ? "
564 "मधुबनी किस राज्य की लोक चित्रकला शैली है ? "
565 "विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट किस देश में स्थित है ? "
566 "किस नदी को दक्षिण गंगा कहा जाता है ? "
567 "निर्विरोध चुने जाने वाले एकमात्र राष्ट्रपति कौन थे ? "
568 "संसार का सबसे बड़ा डेल्टा सुंदरबन डेल्टा कौनसी नदियाँ बनाती हैं ? "
569 "सिन्धु घाटी सभ्यता का बंदरगाह वाला नगर कौनसा था ? "
570 "किसे सितार और तबले का जनक माना जाता है ? "
571 "विश्व का सबसे ऊँचा पठार कौनसा है ? "
572 "योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है ? "
573 "वनस्पति घी के निर्माण में कौनसी गैस प्रयुक्त होती है ? "
574 "इंग्लिश चैनल पार करने वाला पहला भारतीय कौन था ? "
575 "एक अश्व शक्ति कितने वाट के बराबर होती है ? "
576 "पानी की बूंदों के गोल होने का क्या कारण है ? "
577 "मानव निर्मित प्रथम रेशा कौनसा है ? "
578 "स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनने के लिए श्रोता एवं परावर्तक के बीच की दूरी होनी चाहिए ? "
579 "किस माध्यम में प्रकाश की चाल सर्वाधिक होती है ? "
580 "किस रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है ? "
581 "वाहनों की हैडलाइट में किस दर्पण का उपयोग किया जाता है ? "
582 "आकाश में तारे टिमटिमाते क्यों दिखते हैं? "
583 "प्राथमिक रंग किसे कहा जाता है ? "
584 "वायुयानों के टायरों में कौनसी गैस भरी जाती है ? "
585 "टाँका धातु या सोल्डर में किस धातु का मिश्रण होता है? "
586 "ग्लूकोमा रोग शरीर के किस अंग से संबंधित है? "
587 "विश्व की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री का नाम क्या है? "
588 "ऑरिजन ऑफ स्पीशिज बाई नेचुरल सलेक्शन पुस्तक के लेखक कौन थे? "
589 "सिनेबार किस धातु का अयस्क है? "
590 "कौन सा यंत्र दूध में पानी की मात्रा मापने के लिए प्रयोग किया जाता है ? "
591 ""हाइड्रोजन बम्ब" किस सिद्धांत पर आधारित है ? "
592 "पैलाग्रा रोग किस विटामिन की कमी से होता है ? "
593 "मछलियों के यकृत-तेल में किसकी प्रचुरता होती है ? "
594 "भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई कितनी होती है ? "
595 "मनुष्य के शरीर का तापमान कितना होता है ? "
596 "लेंस की क्षमता का मात्रक क्या है?  "
597 "कम्प्यूटर की IC चिप्स किस पदार्थ की बनी होती हैं?  "
598 "पारसेक (Parsec) किसकी इकाई है?  "
599 "पानी का घनत्व अधिकतम किस तापमान पर होता है?  "
600 "पराश्रव्य तरंगों की आवृत्ति कितनी होती है?  "

HSSC GK Answers:
501 . "4 मिनट",
502 . "जिप्सम",
503 . "गलफड़ों",
504 . "प्रकाश संश्लेषण",
505 . "अपकेन्द्रिय बल",
506 . "मुंबई",
507 . "खान अब्दुल गफ्फार खान",
508 . "ग्रीनलैंड",
509 . "डॉ. राजेन्द्र प्रसाद",
510 . "कपास",
511 . "नादिरशाह",
512 . "अरावली पर्वतमाला",
513 . "71 percent",
514 . "बांग्लादेश",
515 . "बृहस्पति",
516 . "कोसी",
517 . "इथाइल मर्केप्टेन",
518 . "नाइट्रोजन",
519 . "ओड़िसा",
520 . "पाकिस्तान",
521 . "World Wide Web",
522 . "1024 बाईट",
523 . "जवाहर लाल नेहरु",
524 . "बटुकेश्वर दत्त",
525 . "1940",
526 . "ऐनी बेसेन्ट ने",
527 . "ईश्वरचंद्र विद्यासागर के प्रयासों से",
528 . "इलाहाबाद में आयोजित दरबार में",
529 . "हैदराबाद के निजाम ने",
530 . "गोंड",
531 . "ऐनी बेसेन्ट",
532 . "भगत सिंह",
533 . "माउंटबेटन योजना के फलस्वरूप",
534 . "उधम सिंह ने",
535 . "1905 ई. में गवर्नर लार्ड कर्जन द्वारा",
536 . "24",
537 . "जी. वी. मावलंकर",
538 . "सच्चिदानन्द सिन्हा",
539 . "आंध्रप्रदेश",
540 . "केरल",
541 . "तमिलनाडु",
542 . "केरल",
543 . "जम्मू कश्मीर",
544 . "दामोदर",
545 . "वोमेशचन्द्र बनर्जी",
546 . "गोपालकृष्ण गोखले",
547 . "सुरक्षा परिषद्",
548 . "रविन्द्रनाथ टैगोर 1913 में",
549 . "1995 में",
550 . "आमार सोनार बांग्ला जो रवीन्द्रनाथ टैगोर ने लिखा है",
551 . "बहलोल लोधी ",
552 . "42वे",
553 . "आक्सीजन और हीलियम गैसों का मिश्रण",
554 . "हनीमैन",
555 . "ऐथिलीन",
556 . "चैत्र",
557 . "बाँसुरी",
558 . "25 वर्ष",
559 . "अशोक",
560 . "कर्नाटक",
561 . "भारत चीन",
562 . "तना",
563 . "20 Hz से 20000 Hz",
564 . "बिहार",
565 . "नेपाल",
566 . "गोदावरी",
567 . "नीलम संजीवा रेड्डी",
568 . "गंगा ब्रह्मपुत्र ",
569 . "लोथल",
570 . "अमीर खुसरो",
571 . "पामीर या तिब्बत का पठार",
572 . "प्रधानमंत्री",
573 . "हाइड्रोजन",
574 . "मिहिर सैन",
575 . "746 वाट",
576 . "पृष्ठीय तनाव",
577 . "नायलॉन",
578 . "17 मीटर",
579 . "निर्वात",
580 . "बैंगनी",
581 . "अवतल",
582 . "प्रकाश के अपवर्तन के कारण",
583 . "लाल, हरा, नीला",
584 . "हीलियम",
585 . "टिन व सीसा",
586 . "आँख",
587 . "वेलेंटाइना तेरेश्कोवा",
588 . "चार्ल्स डार्विन",
589 . "पारा या मरकरी",
590 . "लैक्टोमीटर",
591 . "नाभिकीय संलयन",
592 . "विटामिन B3",
593 . "विटामिन D",
594 . "36,000 किलोमीटर ",
595 . "37 degree C या 98.4 F",
596 . "डायोप्टर",
597 . "सिलिकन की",
598 . "खगोलीय दूरी की",
599 . "4 degree C पर",
600 . "20000 हर्ट्ज से अधिक",

Comments

Popular posts from this blog

HSSC GK 1100 more

HSSC GK 601-700

HSSC GK 301-400