HSSC GK 1100 more

HSSC GK Questions: 1101"सन 1906 में ढाका में मुस्लिम लीग की स्थापना किसने की ? " 1102"भारत में डाक टिकट पहली बार कब चली ?" 1103"बंगाल  बिहार और ओड़िसा में स्थाई बंदोबस्त कब और किसने लागु किया ? " 1104"पानीपत की पहली लड़ाई 1526 में किसके बीच लड़ी गयी ? " 1105"किस मुगल बादशाह की मृत्यु दिल्ली में पुस्तकालय की सीढ़ियों से गिरकर हुई ?" 1106"अकबर ने फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा किस उपलक्ष्य में बनवाया ? " 1107"भू-राजस्व की दहसाला पद्धति किसने लागु की ? " 1108"औरंगाबाद में ताजमहल की प्रतिकृति किसने बनवाई थी ? " 1109"लन्दन में इंडिया हाउस की स्थापना किसने की ? " 1110"कांग्रेस की स्थापना के समय भारत का वायसराय कौन था ? " 1111"विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप कौनसा है ? " 1112"पश्चिमी घाट को अन्य किस नाम से जाना जाता है ? " 1113"तम्बाकू के धुएं में कौनसा हानिकारक तत्व पाया जाता है ?" 1114"मौसमी गुब्बारों में किस गैस का प्रयोग होता है ? " 1115"

HSSC GK 901-1000

HSSC GK Questions:
901 "महमूद गजनवी ने सोमनाथ मंदिर को कब लुटा था ? "
902 "कौनसा अभयारण्य एक सींग वाले गैंडों के लिए प्रसिद्ध है ?"
903 "रिपब्लिक पुस्तक किसने लिखी ? "
904 "तैमूरलंग ने दिल्ली को कब लुटा ? "
905 "ओलंपिक खेलों में हॉकी कब शामिल किया गया ? "
906 "शेरशाह सूरी को कहाँ दफनाया गया ? "
907 "न्यूट्रान की खोज किसने की ? "
908 "परमाणु रिएक्टर में मंदक के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है ? "
909 "विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप कौनसा है ? "
910 "N.C.C. की स्थापना किस वर्ष हुई ? "
911 "अमजद अली खान कोनसा वाद्य यंत्र बजाते हैं ? "
912 "भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात कौनसा है ? "
913 "चन्द्रमा की पृथ्वी से दूरी कितनी है ? "
914 "विश्व का सबसे कम जनसंख्या वाला देश कौनसा है ? "
915 "भारत में सोने की खान कहाँ है ? "
916 "भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचियां हैं ? "
917 "पन्ना (मध्य प्रदेश) की खानें किसके लिए प्रसिद्ध है ? "
918 "नील नदी का उपहार कौनसा देश कहलाता है ? "
919 "जय जवान  जय किसान  जय विज्ञान का नारा किसने दिया ? "
920 "घाना देश का पुराना नाम क्या है ? "
921 "उस्ताद जाकिर हुसैन का संबंध किस वाद्ययंत्र से हैं ?"
922 "अमेरिका की खोज किसने की ? "
923 "वंदेमातरम् को सर्वप्रथम कांग्रेस के किस अधिवेशन में गाया गया ? "
924 "सापेक्षता का सिद्धांत किसने खोजा था ? "
925 "वायुयान की खोज किसने की ? "
926 "प्रथम हृदय प्रत्यारोपण किसने किया था ? "
927 "सात पहाड़ियों का नगर कौनसा कहलाता है ? "
928 "शक संवत को राष्ट्रीय पंचांग के रूप में कब अपनाया गया ? "
929 "रेडियम की खोज किसने की ? "
930 "कितनी ऊँचाई पर जाने से तापमान 1 डिग्री C की कमी होती है ? "
931 "किस ग्रह के चारों और वलय हैं ? "
932 "विश्व में सर्वाधिक शाखाओं वाला बैंक कौनसा है ? "
933 "सफेद हाथियों का देश कौनसा है ? "
934 "कंगारू किस देश का राष्ट्रीय चिह्न है ? "
935 "सुन्दरलाल बहुगुणा का संबंध किस आन्दोलन से है ?"
936 "सन 1923 में स्वराज पार्टी का गठन किसने किया था ?"
937 "भगतसिंह  सुखदेव  राजगुरु को फांसी कब दी गयी ? "
938 "माउन्ट एवरेस्ट पर सबसे पहले कौन चढ़ा ? "
939 "पदमावत की रचना किसने की ? "
940 "अमेरिका के पहले राष्ट्रपति कौन थे ? "
941 "जर्मनी का एकीकरण किसने किया था ? "
942 "शोजे-वतन पुस्तक किसने लिखी ? "
943 "अलीगढ़ आंदोलन किससे संबंधित है ? "
944 "किस मुगल बादशाह ने अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी को सूरत में कारखाना लगाने की इजाजत दी ? "
945 "भारत में पुर्तगालियों का प्रथम व्यापार केंद्र कौनसा था ?"
946 "किस पर्व वाले दिन 1883 में स्वामी दयानंद की मृत्यु हुई थी ? "
947 "कादम्बरी किसकी रचना है ? "
948 "भारत के किस राज्य में जनसंख्या घनत्व सबसे कम है ? "
949 "विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है ? "
950 "पेंसिल की लीड किसकी बनी होती है ? "
951 "संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई ? "
952 "अशोक के अधिकांश शिलालेख किस लिपि में लिखे हैं ? "
953 "रिवर्स-फ्लिक का संबंध किस खेल से है ? "
954 "शुष्क सेल में क्या होता है ? "
955 "मानस अभयारण्य किस राज्य में है ? "
956 "विश्व में सबसे बड़ा डाकतंत्र किस देश का है ? "
957 "लाल-तिकोन किसका प्रतीक चिह्न है ? "
958 "श्रीनगर की स्थापना किसने की ? "
959 "गाँधी-इरविन समझौता किस वर्ष हुआ ? "
960 "भारतीय संघ का राष्ट्रपति किसके परामर्श से कार्य करता है ?"
961 "गंधक के साथ रबड को गर्म करने की क्रिया क्या कहलाती है ? "
962 "पश्चिमी और पूर्वी घाट किन पहाड़ियों में मिलते हैं ? "
963 "जवाहरलाल नेहरु के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन कब हुआ ? "
964 "क्रिकेट पिच की लम्बाई कितनी होती है ? "
965 "मोतीलाल नेहरु स्पोर्ट्स स्कूल हरियाणा में कहाँ स्थित है ?"
966 "भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु कहाँ हुई थी ? "
967 "कालिदास ने किस भाषा में रचनाएं लिखी थी ? "
968 "12 मार्च 1940 को जलियांवाला बाग हत्याकांड कराने वाले माइकल ओ डायर की किसने लन्दन में हत्या की थी ? "
969 "सत्यशोधक समाज की स्थापना किसने की थी ? "
970 "टोडा जनजाति किस राज्य में निवास करती है ? "
971 "असम का पुराना नाम क्या है ? "
972 "प्रोजेक्ट टाइगर कब शुरु हुआ ? "
973 "प्याज-लहसुन में गंध किस तत्व के कारण होती है ? "
974 "केंद्र-राज्य संबंधों के अध्ययन हेतु कौनसा आयोग गठित किया गया ? "
975 "नयी दिल्ली का वास्तुकार कौन था ? "
976 "मंगल और बृहस्पति ग्रहों के बीच ग्रहों के समान चक्कर लगाने वाले पिंड क्या कहलाते हैं ? "
977 "पृथ्वी पर दिन-रात कहाँ बराबर होते हैं ? "
978 "मीनाक्षी मंदिर कहाँ स्थित है ? "
979 "दक्षिण भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर कौनसा है ? "
980 "सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर बनाई गयी है ? "
981 "तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के तट का क्या नाम है ? "
982 "नीली क्रांति का संबंध किस क्षेत्र से है ? "
983 "भारत में सर्वाधिक मूंगफली का उत्पादन किस राज्य में होता है ? "
984 "भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थान कौनसा है ? "
985 "कौनसा ग्रह पृथ्वी की जुड़वाँ बहन कहलाता है ? "
986 "भारत में हरित-क्रांति के जनक कौन कहलाते हैं ? "
987 "दलदली भूमि में कौनसी गैस निकलती है ? "
988 "विटामिन E का रासायनिक नाम क्या है ? "
989 "1984 में भोपाल गैस त्रासदी किस गैस के रिसाव से हुई थी ? "
990 "स्वराज शब्द का सबसे पहले प्रयोग किसने किया ? "
991 "विलय की नीति किसने लागु की ? "
992 "मुस्लिम लीग की स्थापना कब की गयी ? "
993 "केसरी और मराठा अख़बारों का संपादन किसने किया ? "
994 "भारत का प्रथम वायसराय कौन था ? "
995 "टोडरमल का संबंध किस क्षेत्र से था ? "
996 "महाराजा रणजीत सिंह की राजधानी कौनसी थी ? "
997 "पोलियो का टीका किसने खोजा था ? "
998 "कर्णाटक के श्रवणबेलगोला में किस जैन संत की विशाल प्रतिमा है ? "
999 "पंचायत सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ? "
1000"संसार में सर्वाधिक पानी की मात्रा किस नदी की है ? "

HSSC Answers:
901 .1025 इस्वी में
902 .काजीरंगा (असम)
903 .प्लेटो ने
904 .1398 में
905 .1928 के एम्सटर्डम (हॉलैंड) ओलंपिक में
906 .सासाराम (बिहार)
907 .जेम्स चेडविक ने
908 .भारी पानी और ग्रेफाइट का
909 .ऑस्ट्रेलिया
910 .1948 में
911 .सरोद
912 .जोग
913 .385000 कि.मी.
914 .वैटिकन सिटी
915 .कोलार (कर्नाटक) में
916 .12 अनुसूची
917 .हीरा
918 .मिस्र
919 .अटल बिहारी वाजपई
920 .गोल्ड कोस्ट
921 .तबला
922 .1492 में क्रिस्टोफर कोलंबस ने
923 .1896 में
924 .एल्बर्ट आईन्स्टाईन
925 .ओलिवर और विलिवर राईट बन्धु
926 .डॉ क्रिश्चियन बर्नार्ड (दक्षिणी अफ्रीका)
927 .रोम
928 .22 मार्च 1957
929 .पियरे और मैरी क्युरी
930 .165 मी.
931 .शनि
932 .भारतीय स्टेट बैंक
933 .थाईलैंड
934 .ऑस्ट्रेलिया
935 .चिपको आन्दोलन
936 .चितरंजन दास और मोतीलाल नेहरु
937 .23 मार्च1931
938 .तेनजिंग नोर्के (भारत) और एडमंड हिलेरी (न्यूजीलैंड)
939 .मलिक मोहम्मद जायसी
940 .जोर्ज वाशिंगटन
941 .बिस्मार्क
942 .मुंशी प्रेमचन्द
943 .सर सैय्यद अहमद खान
944 .जहाँगीर
945 .गोवा
946 .दिवाली
947 .बाणभट्ट
948 .अरुणाचल प्रदेश
949 .वाशिंगटन
950 .ग्रेफाइट
951 .9 दिसंबर1946
952 .ब्राह्मी
953 .हॉकी
954 .अमोनियम क्लोराइड
955 .असम
956 .भारत
957 .परिवार नियोजन कार्यक्रम
958 .अशोक
959 .3 मार्च1931 को
960 .प्रधानमंत्री
961 .वल्कनीकरण
962 .नीलगिरि
963 .सितम्बर 1946 में
964 .22 गज या 66 फुट
965 .राई (सोनीपत)
966 .ताशकंद
967 .संस्कृत
968 .उधमसिंह ने
969 .महात्मा ज्योतिबा फूले
970 .तमिलनाडु
971 .कामरूप
972 .सन 1973 में
973 .सल्फर
974 .सरकारिया आयोग
975 .एडविन ल्यूटिन (इंग्लैंड)
976 .शुद्र ग्रह
977 .भूमध्य रेखा पर
978 .मदुरै (तमिलनाडु)
979 .अनाईमुदी
980 .नर्मदा
981 .कोरोमंडल तट
982 .मत्स्य पालन
983 .गुजरात
984 .लेह (जम्मू-कश्मीर)
985 .शुक्र
986 .डॉ. नार्मन बोरलाग
987 .मीथेन
988 .टोकोफैरल
989 .मिथाइल आइसोसायनेट
990 .महर्षि दयानंद
991 .लार्ड डलहौजी
992 .1906 में
993 .बाल गंगाधर तिलक
994 .लार्ड केनिंग
995 .भू-राजस्व व्यवस्था
996 .लाहौर
997 .जोनास साल्क
998 .गोमतेश्वर
999 .21 वर्ष
1000.अमेजन

Comments

Popular posts from this blog

HSSC GK 1100 more

HSSC GK 601-700

HSSC GK 301-400