HSSC GK 1100 more

HSSC GK Questions: 1101"सन 1906 में ढाका में मुस्लिम लीग की स्थापना किसने की ? " 1102"भारत में डाक टिकट पहली बार कब चली ?" 1103"बंगाल  बिहार और ओड़िसा में स्थाई बंदोबस्त कब और किसने लागु किया ? " 1104"पानीपत की पहली लड़ाई 1526 में किसके बीच लड़ी गयी ? " 1105"किस मुगल बादशाह की मृत्यु दिल्ली में पुस्तकालय की सीढ़ियों से गिरकर हुई ?" 1106"अकबर ने फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा किस उपलक्ष्य में बनवाया ? " 1107"भू-राजस्व की दहसाला पद्धति किसने लागु की ? " 1108"औरंगाबाद में ताजमहल की प्रतिकृति किसने बनवाई थी ? " 1109"लन्दन में इंडिया हाउस की स्थापना किसने की ? " 1110"कांग्रेस की स्थापना के समय भारत का वायसराय कौन था ? " 1111"विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप कौनसा है ? " 1112"पश्चिमी घाट को अन्य किस नाम से जाना जाता है ? " 1113"तम्बाकू के धुएं में कौनसा हानिकारक तत्व पाया जाता है ?" 1114"मौसमी गुब्बारों में किस गैस का प्रयोग होता है ? " 1115"

HSSC GK 801-900

HSSC GK Questions:
801 "गोवा पुर्तगाली शासन से कब आजाद हुआ ? "
802 "बक्सर का युद्ध कब हुआ जिसके परिणामस्वरूप अंग्रेजों का बंगाल  बिहार और ओड़िसा पर अधिकार हो गया था ? "
803 "रेगुलेटिंग एक्ट कब लागु हुआ ? "
804 "1857 की क्रांति के बाद अंग्रेजों ने मुगल बादशाह बहादुरशाह जफ़र को कैद करके कहाँ भेजा ? "
805 "गाँधी जी दक्षिणी अफ्रीका से भारत कब लौटे ? "
806 "भारत की पहली बोलती फिल्म कौनसी थी ? "
807 "क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौनसा स्थान है ? "
808 "भारत की स्थलीय सीमा कितनी है ? "
809 "भारत का पूर्व से पश्चिम तक विस्तार कितना है ? "
810 "तिरंगे झंडे को संविधान सभा ने कब राष्ट्रीय झंडे के रूप में अपनाया ? "
811 "जन-गण-मन को संविधान सभा ने राष्ट्रगान कब घोषित किया ? "
812 "खुदा बक्श पुस्तकालय कहाँ है ? "
813 "1784 में कोलकाता में किसने एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना की थी ? "
814 "बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया ? "
815 "किस संविधान संशोधन द्वारा 6-14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए शिक्षा को मौलिक अधिकार बनाया गया ? "
816 "किस मौलिक अधिकार को 44वें संविधान संशोधन द्वारा हटा दिया गया ? "
817 "23.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश रेखा क्या कहलाती है ? "
818 "सशस्त्र सेना झंडा दिवस कब मनाया जाता है ? "
819 "भारत-पाक सीमा रेखा किस नाम से पुकारी जाती है ? "
820 "भारत में एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी कहाँ है ? "
821 "किस भारतीय राज्य की दो राजधानियाँ हैं ? "
822 "अमेरिका ने कौनसा राज्य 1867 में रूस से ख़रीदा था ? "
823 "विश्व विकलांग दिवस कब मनाया जाता है ? "
824 "होपमैन कप किस खेल से संबंधित है ? "
825 "नवगठित तेलंगाना राज्य का पहला मुख्यमंत्री कौन है ? "
826 "भारत-श्रीलंका के बीच कौनसी खाड़ी है ? "
827 "अरावली पर्वतमाला की सबसे ऊँची चोटी कौनसी है ? "
828 "किस देश की समुद्री सीमा सबसे बड़ी है ? "
829 "किस देश की स्थल सीमा सबसे बड़ी है ? "
830 "म्यांमार (बर्मा) की मुद्रा कौनसी है ? "
831 "मौसम संबंधित परिवर्तन वायुमंडल की किस परत में होते हैं ? "
832 "संसार का सबसे बड़ा सागर कौनसा है ? "
833 "गौतम बुद्ध द्वारा 29 वर्ष की आयु में गृह-त्याग की घटना क्या कहलाती है ? "
834 "भारत में पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन करने वाला सर्वोच्च निकाय कौनसा है ? "
835 "भारत के किस राज्य की सीमा चीन  नेपाल और भूटान से मिलती है ? "
836 "नाथुला दर्रा किस राज्य में स्थित है ? "
837 "1912 में अल-हिलाल समाचार-पत्र किसने शुरु किया ? "
838 "महान चिकित्सक चरक किसके दरबार में थे ? "
839 "भारत में मेट्रो-पुरुष कौन कहलाते हैं ? "
840 "भारत की स्वतंत्रता के समय कांग्रेस अध्यक्ष कौन थे ? "
841 "कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच लखनऊ समझौता किस वर्ष हुआ ? "
842 "पानीपत का तीसरा युद्ध किनके बीच हुआ ? "
843 "RBI के नए नियमों के अनुसार चेक और बैंक ड्राफ्ट की वैद्यता कितने समय तक होती है ? "
844 "सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है ? "
845 "संगमरमर किसका परिवर्तित रूप है ? "
846 "चौरी-चौरा कांड के बाद महात्मा गाँधी ने कौनसा आन्दोलन स्थगित कर दिया था ? "
847 "केरल के तट को क्या कहते हैं ? "
848 "जेंद-अवेस्ता किस धर्म की धार्मिक पुस्तक है ? "
849 "भारत का राष्ट्रगान सबसे पहले कब गाया गया था ? "
850 "पानी का रासायनिक सूत्र क्या है ? "
851 "प्रकृति में पाया जाने वाला कठोरतम पदार्थ कौनसा है ? "
852 "समुद्री जल में लवण की औसत मात्रा कितनी होती है ? "
853 "राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष कौन होता है ?"
854 "सिकंदर ने भारत पर कब आक्रमण किया ? "
855 "भारत का संविधान कितने समय में तैयार हुआ ? "
856 "भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य किस देश के संविधान से लिए गए हैं ? "
857 "संविधान की किस धारा के अंतर्गत राज्यपाल किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करता है ? "
858 "प्रोटोन की खोज किसने की थी ? "
859 "भारत में प्रथम परमाणु बिजलीघर कहाँ स्थापित किया गया ? "
860 "शान्तिनिकेतन की स्थापना किसने की ? "
861 "अर्थशास्त्र का नोबल पुरस्कार किस वर्ष शुरु हुआ ? "
862 "गौतम बुद्ध द्वारा देह-त्याग की घटना क्या कहलाती है ? "
863 "प्रथम बौध कौंसिल कब  कहाँ और किसके शासनकाल में हुई ? "
864 "सूर्य की सतह का तापमान कितना होता है ? "
865 "सवाना घास के मैदान किस महाद्वीप में है ? "
866 "किस संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज व्यवस्था लागु की गयी ? "
867 "राष्ट्रपति यदि इस्तीफा देना चाहे तो किसे सौंपेगा ? "
868 "किस राज्य में लोकसभा की सर्वाधिक सीटें हैं ? "
869 "भगवान महावीर का जन्म कहाँ हुआ ? "
870 "चौथी बौध कौंसिल कब  कहाँ और किसके संरक्षण में हुई ? "
871 "पृथ्वी अपनी धुरी पर कितने कोण पर झुकी है ? "
872 "वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी है ? "
873 "वायुमंडल में कार्बनडाइऑक्साइड की मात्रा कितनी है ? "
874 "ब्रॉड गेज रेलवे लाइन की चौड़ाई कितनी होती है ? "
875 "भारत में पशुओं का सबसे बड़ा मेला कहाँ भरता है ? "
876 "38वीं पैरेलल किन दो देशों को बाँटती है ? "
877 "अष्टाध्यायी किसने लिखी ? "
878 "तीसरी बौध कौंसिल कब  कहाँ और किसके संरक्षण में हुई ? "
879 "त्रिपिटक किस धर्म के ग्रंथ हैं और किस भाषा में लिखे गए हैं ? "
880 "भारतीय प्रायद्वीप का क्या नाम है ? "
881 "गुजरात से गोवा तक समुद्री तट क्या कहलाता है ? "
882 "अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कितने द्वीप हैं ? "
883 "42वें संविधान संशोधन द्वारा कौनसे 2 शब्द प्रस्तावना में जोड़े गए ? "
884 "एक रुपए के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं ? "
885 "संसद के दो सत्रों के बीच अधिकतम अवधि कितनी हो सकती है ? "
886 "ऋतुसंहार  कुमारसंभव  रघुवंशम किसकी रचनाएँ हैं ? "
887 "अजन्ता और एलोरा की गुफाएँ कहाँ हैं ? "
888 "महाबलीपुरम के रथ मंदिर किसने बनवाए थे ? "
889 "भारत के कितने प्रतिशत भू-भाग पर वन हैं? "
890 "जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क कहाँ स्थित है ? "
891 "बर्डी  ईगल  बोगी  पार  टी  होल-इन-वन  शब्द किस खेल से संबंधित हैं ? "
892 "साम्भर झील जिससे नमक बनता है किस राज्य में है ? "
893 "गुलाम वंश का कौनसा शासक चौगान (पोलो) खेलते समय घोड़े से गिरकर मृत्यु को प्राप्त हुआ ? "
894 "गीत गोबिंद किसने लिखी ? "
895 "खुजराहो के मंदिर किस वंश के शासकों ने बनवाए ? "
896 "विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब और किसने की थी )? "
897 "घना पक्षी विहार कहाँ स्थित है ? "
898 "भारत में जंगली गधे कहाँ पाए जाते हैं ? "
899 "मीन कैम्फ (मेरा संघर्ष) किसकी जीवनी है ? "
900 "दास कैपिटल किसकी रचना है ? "

HSSC GK Answers:
801 .1961
802 .1764 में
803 .1773 में
804 .बर्मा (म्यानमार)
805 .9 जनवरी 1915
806 .आलमआरा
807 .सातवाँ
808 .15200 कि.मी.
809 .2933 कि.मी.
810 .22 जुलाई 1947 को
811 .24 जनवरी1950 को
812 .पटना
813 .विलियम जोन्स
814 .1969 में
815 .86वां
816 .संपत्ति का अधिकार
817 .कर्क रेखा
818 .7 दिसंबर
819 .रेड क्लिफ रेखा
820 .बैरन द्वीप (अंडमान निकोबार)
821 .जम्मू-कश्मीर
822 .अलास्का
823 .3 दिसंबर
824 .टेनिस
825 .चंद्रशेखर राव
826 .मन्नार की खाड़ी
827 .गुरु शिखर
828 .कनाड़ा
829 .चीन
830 .क्यात
831 .क्षोभमंडल
832 .दक्षिणी चीन सागर
833 .महाभिनिष्क्रमण
834 .राष्ट्रीय विकास परिषद्
835 .सिक्किम
836 .सिक्किम
837 .मौलाना अबुलकलाम आजाद
838 .कनिष्क
839 .श्रीधरन
840 .जे.बी.कृपलानी
841 .1916
842 .मराठों और अहमदशाह अब्दाली
843 .3 मास
844 .NH-7वाराणसी से कन्याकुमारी तक
845 .चूना-पत्थर का
846 .असहयोग आन्दोलन
847 .मालाबार तट
848 .पारसी
849 .1911 के कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन में.
850 .H2O
851 .हीरा
852 .3.5%
853 .प्रधानमंत्री
854 .326 BC
855 .2 साल 11 मास 18 दिन
856 .अमेरिकी संविधान
857 .धारा 356
858 .रुदेरफोर्ड
859 .तारापुर
860 .रवीन्द्रनाथ टैगोर
861 .1969
862 .महापरिनिर्वाण
863 .483 BCराजगृहअजातशत्रु
864 .6000 डिग्री सेल्सिअस
865 .अफ्रीका
866 .73वें
867 .उपराष्ट्रपति
868 .80उत्तर प्रदेश
869 .कुंडाग्राम (वैशाली)
870 .98 ADकुंडलवन (कश्मीर)कनिष्क
871 .23.5 डिग्री
872 .21 %
873 .0.03%
874 .1.676 मी.
875 .सोनपुर (बिहार)
876 .उत्तर और दक्षिण कोरिया
877 .पाणिनि
878 .250 BC मेंपाटलिपुत्र में अशोक के शासनकाल में
879 .बौद्ध धर्मपाली
880 .दक्कन का पठार
881 .कोंकण
882 .324
883 .धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी
884 .सचिववित्त मंत्रालय
885 .6 मास
886 .कालिदास
887 .औरंगाबाद (महाराष्ट्र)
888 .पल्लव राजा नरसिंहबर्मन नें
889 .19%
890 .नैनीताल के पास (उत्तराखंड)
891 .गोल्फ
892 .राजस्थान
893 .कुतुबुदीन ऐबक
894 .जयदेव
895 .चंदेल
896 .1336 में हरिहर और बुक्का ने
897 .भरतपुर (राजस्थान)
898 .कच्छ के रण (गुजरात) में
899 .अडोल्फ़ हिटलर
900 .कार्ल मार्क्स

Comments

Popular posts from this blog

HSSC GK 1100 more

HSSC GK 601-700

HSSC GK 1001-1100