HSSC GK Questions:
301 "उज्जैन किस नदी के किनारे बसा है? "
302 "निम्न में से कौन-सी धातु बिजली की सबसे अधिक सुचालक है? "
303 "गोबर गैस में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है ? "
304 ""स्वतन्त्रता मेरे जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा" किसने कहा था? "
305 "राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव कितनी अवधि के लिए किया जाता है? "
306 "हिंदी भाषा की लिपि कौनसी है ? "
307 "हमारी आकाशगंगा का नाम क्या है ? "
308 "हिंदी भाषा का पहला समाचारपत्र कौनसा था ? "
309 "तुलसीदासकृत रामचरितमानस हिंदी भाषा की किस बोली में लिखी गयी है ? "
310 "हरियाणा के राज्यकवि कौन कहलाते हैं ? "
311 "आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरूआत कब और कहाँ से हुई ? "
312 "भारत ने किस खेल में ओलंपिक खेलों में 8 बार स्वर्ण पदक जीता है ? "
313 "भारत ने आखिरी बार हाकी में स्वर्ण पदक कहाँ और कब जीता था ? "
314 "अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?"
315 "सन 2012 में ओलंपिक खेल कहाँ हुए ? "
316 "ओलंपिक ध्वज में कितने गोले हैं ? "
317 "एक ओलंपिक में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने वाला खिलाड़ी कौन है ? "
318 "सन 2020 में ओलंपिक खेल कहाँ होंगे ? "
319 "सन 2012 के ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली सायना नेहवाल का संबंध किस खेल से है ? "
320 "भारत ने ओलंपिक खेलों में पहली बार किस वर्ष भाग लिया था ?"
321 "ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन है ? "
322 "प्रसिद्द झंडा गीत झंडा ऊँचा रहे हमारा की रचना किसने की थी ? "
323 "पशुओं में मिल्क फीवर बीमारी किसकी कमी के कारण होती है ? "
324 "मानव शरीर के किस अंग द्वारा यूरिया को रक्त से फ़िल्टर किया जाता है ? "
325 "किस एकमात्र भारतीय को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला है ? "
326 "भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ किस वाद्य यन्त्र के वादन में विख्यात रहे हैं ? "
327 "भारत के अन्तिम गवर्नर जनरल कौन थे ?"
328 "भिलाई इस्पात संयंत्र का निर्माण किस देश के सहयोग से किया गया था ? "
329 "उत्तरी ध्रुव में भारत के अनुसन्धान केन्द्र का नाम क्या है ? "
330 "विश्व में माउन्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला कौन थी ? "
331 "पीलिया किस अंग का रोग है ? "
332 "द्रव सभी दिशाओं में समान दाब पारित करता है" यह कथन किस नियम से सम्बंधित है ? "
333 "क्लोरोफिल का खनिज घटक क्या है ? "
334 "एल.पी.जी. गैस में क्या होता है ? "
335 "किसने सर्वप्रथम अशोक के अभिलेखों को पढ़ा ?"
336 "किस बोद्ध भिक्षु के प्रभाव में अशोक ने बोद्ध धर्म ग्रहण किया ? "
337 "कौनसा मुग़ल बादशाह अशिक्षित था ? "
338 "अमृतसर शहर की स्थापना किसने की ? "
339 "ग़दर पार्टी का संस्थापक कौन था ? "
340 "सिख इतिहास में लंगर प्रथा किसने शुरू की ? "
341 "सबसे प्राचीन वेद कौनसा है ? "
342 "किस सुल्तान ने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद स्थानान्तरित की ? "
343 "प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ हुई ? "
344 "चीनी यात्री ह्वेनसांग ने किस विश्वविद्यालय में अध्ययन किया ? "
345 "कौनसा रक्त समूह सर्वदाता कहलाता है ? "
346 "मनुष्य के शरीर में कितनी हड्डियाँ होती है ? "
347 "सूर्य के प्रकाश से कौनसा विटामिन प्राप्त होता है ? "
348 "मादा एनाफ्लीज मच्छर के काटने से कौनसा रोग होता है ? "
349 "टेलीफोन का आविष्कार किसने किया था ? "
350 "प्रकाश की गति कितनी होती है ? "
351 "पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाती है यह सबसे पहले किसने बताया ? "
352 "प्रकाश वर्ष का सम्बन्ध किससे है ? "
353 "स्वर्ण मंदिर कहाँ स्थित है ? "
354 "चारमीनार कहाँ स्थित है ? "
355 "कुतुबमीनार कहाँ स्थित है ? "
356 "गेटवे आफ इंडिया कहाँ स्थित है ?"
357 "इंडिया गेट कहाँ स्थित है ? "
358 "ताज महल कहाँ स्थित है ? "
359 "आजाद हिन्द फौज” की स्थापना कहाँ की गई? "
360 "शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है ? "
361 "खेल दिवस कब मनाया जाता है ? "
362 "किसके जन्म दिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है ? "
363 "विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ? "
364 "भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान कौनसा है ? "
365 "फिल्म के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च भारतीय पुरस्कार कौन-सा है? "
366 "भारत का सर्वोच्च वीरता पदक का नाम बताएं। "
367 "भारत का शेक्सपीयर किसे कहा जाता है? "
368 "कम्प्यूटर का पिता किसे कहा जाता है? "
369 "अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे? "
370 "चन्द्रमा पर कदम रखने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं? "
371 "अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं? "
372 "प्रथम भारतीय उपग्रह का नाम क्या हैं और इसे कब छोड़ा गया ? "
373 "संयुक्त राष्ट्र संघ के वर्तमान महासचिव कौन हैं? "
374 "अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है? "
375 "घेंघा रोग किसकी कमी से होता है ? "
376 "कौनसी ग्रंथि इन्सुलिन स्रावित करती है ? "
377 "डूरंड कप का सम्बन्ध किस खेल से है ? "
378 "भारत का सबसे बड़ा बांध कौनसा है ? "
379 "संविधान की 8वीं अनुसूची में कितनी भारतीय भाषाओँ को मान्यता दी गयी है ? "
380 "चीन की मुद्रा कौनसी है ? "
381 "रेडक्रॉस के संस्थापक कौन हैं ? "
382 "हीमोग्लोबिन की कमी से होने वाला रोग कौनसा है ? "
383 "भारत कोकिला कौन कहलाती है ? "
384 "दिल्ली में कुतुबमीनार किसने बनवानी शुरु की थी ? "
385 "बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे ? "
386 "अर्थशास्त्र के लेखक कौन थे ? "
387 "विवेकानंद स्मारक कहाँ स्थित है ? "
388 "दक्षेस का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? "
389 "दक्षेस के कितने देश सदस्य हैं ? "
390 "भारत की तट रेखा की लम्बाई कितनी है ? "
391 "विश्व में अभ्रक (Mica) का सर्वाधिक उत्पादन किस देश में होता है ? "
392 "ग्रांट-ट्रंक रोड किसने बनवाया ? "
393 "विटामिन B की कमी से कौनसा रोग होता है ? "
394 "विटामिन C की कमी से कौनसी बीमारी होती है ? "
395 "दूध में कौनसा विटामिन नहीं होता है ? "
396 "विटामिन D की कमी से कौनसा रोग होता है ? "
397 "किस विटामिन की कमी से खून का थक्का नहीं जमता ? "
398 "विटामिन E की कमी से कौनसा रोग होता है ? "
399 "विटामिन C का रासायनिक नाम क्या है ? "
400 "वसा में घुलनशील विटामिन कौनसे हैं ? "
HSSC GK Answers:
301 . "शिप्रा ",
302 . "चांदी",
303 . "मीथेन",
304 . "लोकमान्य तिलक",
305 . "छह वर्ष",
306 . "देवनागरी",
307 . "दुग्ध मेखला या मिल्की वे",
308 . "उदंत मार्तण्ड",
309 . "अवधी",
310 . "उदयभानु हंस",
311 . "एथेंस (यूनान) में 1896 में",
312 . "हाकी",
313 . "1980 मास्को में",
314 . "लुसान (स्विट्जरलैंड) ",
315 . "लन्दन",
316 . "5",
317 . "माइकल फेल्प्स",
318 . "टोकियो जापान",
319 . "बेडमिन्टन",
320 . "सन 1900",
321 . "कर्णम मल्लेश्वरी",
322 . "श्यामलाल गुप्त पार्षद",
323 . "कैल्शियम",
324 . "गुर्दे",
325 . "प्रो. अमृत्य सेन",
326 . "शहनाई",
327 . "सी.राजगोपालाचारी",
328 . "रूस",
329 . "हिमाद्रि",
330 . "जापान की जुनको तबाई",
331 . "यकृत या लीवर",
332 . "पास्कल का नियम",
333 . "मैग्नीशियम ",
334 . "ब्यूटेन",
335 . "जेम्स प्रिंसेप",
336 . "उपगुप्त",
337 . "अकबर",
338 . "गुरु रामदास",
339 . "लाला हरदयाल",
340 . "गुरु अंगद देव",
341 . "ऋग्वेद",
342 . "मोहम्मद बिन तुगलक",
343 . "1951 में",
344 . "नालन्दा",
345 . "ओ",
346 . "206",
347 . "विटामिन D",
348 . "मलेरिया",
349 . "अलेक्जेंडर ग्राहम बेल",
350 . "300000 कि.मी. per सेकंड",
351 . "कोपरनिकस",
352 . "खगोलीय दूरी",
353 . "अमृतसर",
354 . "हैदराबाद",
355 . "दिल्ली",
356 . "मुंबई",
357 . "नयी दिल्ली",
358 . "आगरा",
359 . "सिंगापुर",
360 . "5 सितम्बर",
361 . "29 अगस्त",
362 . "मेजर ध्यानचंद",
363 . "5 जून",
364 . "भारत रत्न",
365 . "दादा साहेब फाल्के पुरस्कार",
366 . "परमवीर चक्र",
367 . "कालिदास को",
368 . "चार्ल्स बेबेज",
369 . "यूरी गगारिन रूस ",
370 . "नील आर्मस्ट्रांग",
371 . "राकेश शर्मा",
372 . "आर्यभटट सन 1975 में",
373 . "बान की मून",
374 . "8 मार्च",
375 . "आयोडीन",
376 . "अग्नाशय",
377 . "फुटबॉल",
378 . "हीराकुंड बांध",
379 . "22",
380 . "युआन",
381 . "हेनरी डूनांट",
382 . "एनीमिया",
383 . "सरोजिनी नायडू",
384 . "क़ुतुबुद्दीन ऐबक",
385 . "मदनमोहन मालवीय",
386 . "चाणक्य कौटिल्य",
387 . "कन्याकुमारी",
388 . "काठमांडू नेपाल",
389 . "8",
390 . "7516",
391 . "भारत",
392 . "शेरशाह सूरी",
393 . "बेरी बेरी",
394 . "स्कर्वी",
395 . "विटामिन C",
396 . "रिकेट्स",
397 . "विटामिन K",
398 . "बांझपन",
399 . "एस्कोर्बिक अम्ल",
400 . "A और E",
Comments
Post a Comment